Name Of Assembly Seats : उत्तराखंड बीजेपी चुनाव संचालन समिति और कोर ग्रुप की बैठक के बाद प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर नाम लगभग फाइनल कर लिए गए हैं। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और संगठन महामंत्री को नामों के पैनल बनाने के लिए अधिकृत किया है। प्रत्येक विधानसभा सीट से 3-3 दावेदारों के नाम का पैनल बनाकर कल दिल्ली में होने वाली केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के सामने रखा जाएगा।
Name Of Assembly Seats : सहमति के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
पार्लियामेंट्री बोर्ड की सहमति के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सर्वसम्मति से सभी 70 विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नाम तय किए गए। अब दिल्ली में होने वाली केंद्रीय पार्लियमेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सर्वसम्मति से फैसला किया गया है और पार्टी ने सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर के प्रत्याशियों के नाम पर अपनी मुहर लगाई है।
Name Of Assembly Seats : 70 विधानसभाओं में कौन-कौन से प्रत्याशी होंगे
हालांकि केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि प्रदेश में सभी 70 विधानसभाओं में कौन-कौन से प्रत्याशी होंगे। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर भी पार्टी ने चर्चा की। आगामी दिनों में चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की सूची तय करेगी।