Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नैनीताल हाईकोर्ट के राज्य सरकार को सख्त निर्देश, जल्द से जल्द करें नर्सों और डॉक्टर की भर्ती

Dehradun - The number of corona epidemics in the state is increasing continuously. It is worth noting that due to increase in the number of corona patients, there is a shortage of nurses and doctors in the state. Hearing the PIL, the Nainital High Court has given strict instructions to the state government. The High Court has given instructions that the state government should recruit doctors and nurses as soon as possible without worrying about the salary. Along with this, the Nainital High Court also said that in the absence of resources for a year and a half, nurse doctor, cleaning staff and other medical staff have been working. Let us tell you that during this difficult time of corona, the number of corona patients in the state is continuously increasing. The number of doctors and nurses in the state is small in view of the increasing corona patients. At the same time, according to the instructions given by the Nainital High Court, now the number of doctors and nurses will increase in the state, which will provide relief to the common man.

नैनीताल – प्रदेश में कोरोना महामारी का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । ध्यान देने वाली बात यह कि कोरोना मरीज का आंकड़ा बढ़ने से प्रदेश में नर्स और डॉक्टर की कमी हो रही है । जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं । हाई कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा है कि ‘जितना भी वेतन देना पड़े बिना इसकी चिंता किए  राज्य सरकार डॉक्टर और नर्सों की भर्ती जल्द से जल्द करें। इसके साथ ही नैनीताल हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि डेढ़ साल से संसाधनों के अभाव में नर्स डॉक्टर सफाई कर्मचारी सहित अन्य मेडिकल स्टाफ काम कर रहा है । आपको बता दें कि कोरोना के इस कठिन समय में लगातार राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा हैं ।  कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य में डॉक्टर और नर्सों की संख्या कम है । वहीं नैनीताल हाईकोर्ट की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार अब प्रदेश में डॉक्टर और नर्सों की संख्या बढ़ेगी जिससे आमजन को राहत मिलेगी ।

Exit mobile version