नैनीताल – प्रदेश में कोरोना महामारी का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । ध्यान देने वाली बात यह कि कोरोना मरीज का आंकड़ा बढ़ने से प्रदेश में नर्स और डॉक्टर की कमी हो रही है । जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं । हाई कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा है कि ‘जितना भी वेतन देना पड़े बिना इसकी चिंता किए राज्य सरकार डॉक्टर और नर्सों की भर्ती जल्द से जल्द करें। इसके साथ ही नैनीताल हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि डेढ़ साल से संसाधनों के अभाव में नर्स डॉक्टर सफाई कर्मचारी सहित अन्य मेडिकल स्टाफ काम कर रहा है । आपको बता दें कि कोरोना के इस कठिन समय में लगातार राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा हैं । कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य में डॉक्टर और नर्सों की संख्या कम है । वहीं नैनीताल हाईकोर्ट की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार अब प्रदेश में डॉक्टर और नर्सों की संख्या बढ़ेगी जिससे आमजन को राहत मिलेगी ।