Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नगर पालिका सभासदों का जल संस्थान डोईवाला में धरना

Report jyoti yadav Doiwala - Municipal Councilors expressed resentment by staging a protest at the water institute Doiwala over the stagnant drinking water supply in the Doiwala area and also warned of an agitating agitation if the drinking water supply was not smooth. The municipal councilors reached the Jal Sansthan Doiwala and expressed their anger by staging a sit-in on the shortage of drinking water. Councilor Manish Kumar Dhiman and Gaurav Malhotra said that people in Doiwala and its associated areas are fascinated for drinking water. Water is being supplied for a few minutes, due to which the water needed is not available. Councilors Abdul Qadir and Balwinder Singh said that many complaints have been made in the department about drinking water shortage, even though no action is being taken. Councilor Bharat Bhushan Kaushal and Sanjay Khatri said that if the drinking water supply is not smooth soon, the local citizens will be forced to agitate. Councilor Representatives Rais Ahmed and Ajay Saini said that some people in Doiwala and its associated areas are applying drinking water to farming and washing vehicles, while on the other hand, needy people are craving for water.

रिपोर्ट ज्योति यादव
डोईवाला – डोईवाला क्षेत्र में लड़खड़ाई पेयजल आपूर्ति को लेकर नगर पालिका सभासदों ने जल संस्थान डोईवाला में धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया साथ ही जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। नगर पालिका सभासदों ने जल संस्थान डोईवाला में पहुंचकर पेयजल किल्लत पर धरना देकर रोष वयक्त किया। सभासद मनीष कुमार धीमान व गौरव मल्होत्रा ने कहा कि डोईवाला व इससे जुड़े क्षेत्र में लोग पीने के पानी के लिए मोहताज हैं। पानी की सप्लाई चंद मिनटों के लिए की जा रही है जिससे जरूरत के लायक पानी नहीं मिल पा रहा है। सभासद अब्दुल कादिर व बलविंदर सिंह ने कहा कि पेयजल किल्लत को लेकर विभाग में कई बार शिकायत की गई है बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। सभासद प्रतिनिधि भारत भूषण कौशल व संजय खत्री ने कहा कि यदि जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होती है तो स्थानीय नागरिक आंदोलन को बाध्य होंगे। सभासद प्रतिनिधि रईस अहमद व अजय सैनी ने कहा कि डोईवाला व इससे जुड़े क्षेत्रों में कुछ लोग पीने का पानी खेती करने और वाहन धोने में लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जरुरतमंद लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।

Exit mobile version