रिपोर्ट ज्योति यादव
डोईवाला – डोईवाला क्षेत्र में लड़खड़ाई पेयजल आपूर्ति को लेकर नगर पालिका सभासदों ने जल संस्थान डोईवाला में धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया साथ ही जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। नगर पालिका सभासदों ने जल संस्थान डोईवाला में पहुंचकर पेयजल किल्लत पर धरना देकर रोष वयक्त किया। सभासद मनीष कुमार धीमान व गौरव मल्होत्रा ने कहा कि डोईवाला व इससे जुड़े क्षेत्र में लोग पीने के पानी के लिए मोहताज हैं। पानी की सप्लाई चंद मिनटों के लिए की जा रही है जिससे जरूरत के लायक पानी नहीं मिल पा रहा है। सभासद अब्दुल कादिर व बलविंदर सिंह ने कहा कि पेयजल किल्लत को लेकर विभाग में कई बार शिकायत की गई है बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। सभासद प्रतिनिधि भारत भूषण कौशल व संजय खत्री ने कहा कि यदि जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होती है तो स्थानीय नागरिक आंदोलन को बाध्य होंगे। सभासद प्रतिनिधि रईस अहमद व अजय सैनी ने कहा कि डोईवाला व इससे जुड़े क्षेत्रों में कुछ लोग पीने का पानी खेती करने और वाहन धोने में लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जरुरतमंद लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।