Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शेरगढ़ जाखंन मे संत शिरोमणि भक्त रविदास जी के 246 वे प्रकाश पर्व के मौके पर नगर कीर्तन

Nagar Kirtan on the occasion of 246th Prakash Parv of Saint Shiromani Bhakt Ravidas Ji in Shergarh Jakhan

ज्योति यादव डोईवाला: आज संत शिरोमणि भक्त रविदास जी के 246 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में हर भांति इस वर्ष भी द कमेटी व इलाके के निवासियों के सहयोग से गुरुद्वारा भक्त रविदास जी शेरगढ़ जाखन में श्री अखंड पाठ साहिब जी के जाप प्रारंभ कराए गए।
इसके बाद साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पालकी में सजाकर पंच प्यारों की अगुवाई में गांव में नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गई तथा श्रद्धालुओं द्वारा शब्द गायन कीर्तन भजन गायन करते हुए गुरु जी की महिमा का गुणगान किया गया।
जगह-जगह लोगों द्वारा गुरु महाराज जी का स्वागत व पंच प्यारों का पुष्प वर्षा से स्वागत कर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह भोजन चाय पकौड़े फल वितरण किए गए।

श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन में साथ में चलते हुए गुरबाणी गायन करते हुए गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया इसके साथ ही 4 फरवरी दिन शनिवार को निशान साहिब की सेवा की जाएगी। वह 5 फरवरी दिन इतवार को रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग पड़ेंगे। उसके उपरांत गुरबाणी गायन शब्द कीर्तन गायन कथा विचार करते हुए गुरु का लंगर का आयोजन किया जाएगा।
अखंड पाठ के साथ पंजाब के प्रसिद्ध कथावाचक गुरपाल सिंह व उनके साथियों द्वारा गुरु महाराज जी की महिमा का गुणगान किया जाएगा

इस अवसर पर गुरुद्वारे के प्रधान राजकुमार राज, प्रताप सिंह बस्सी, डोईवाला विधायक ब्रिज भूषण गैरोला व रविंद्र राणा जिला अध्यक्ष दीपक धमीजा, रविंदर बेलवाल, राजेंद्र, सरदार रणबीर सिंह, परमजीत सिंह ,गोविंद सिंह, हरचरण सिंह, चंदन सिंह, सरदार ओंकार सिंह, सरदार रविंद्र सिंह, चंद्रभान पाल, सुरेश कुमार, अनिल पाल, गौरव चौधरी, महेंद्र सिंह, किशन लाल, पुरुषोत्तम सिंह, गोविंद सिंह, ज्ञानी राम किशन सिंह, ज्ञानी सज्जन सिंह, मनोहर सिंह, दया सिंह, सतनाम सिंह, पंच प्यारों के जत्थेदार मास्टर सरवन सिंह, ज्ञानी मलकीत सिंह, आदि काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

Exit mobile version