Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नाबालिग से गैंगरेप मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार , अभियुक्तों में यूथ कांग्रेस का ये नेता भी शामिल

Dehradun - The news is from the capital Dehradun where the police have arrested the four accused of gang-raping a minor. In fact, the gang rape case is being told of 24 April, when the four accused were registered under the POCSO Act. According to the information, the police had already arrested two accused while the third accused Sonu Hasan son Babu Khan resident of MDDA Colony Kedarpuram was arrested on Sunday. It is worth noting that Sonu Hassan is the General Secretary of Youth Congress. At the same time, on Tuesday, the police has also arrested the fourth and last accused Tejveer Singh. According to the information, Tejveer was changing his places to avoid arrest, but Dehradun Police formed a team and arrested Tejveer while raiding Uttar Pradesh Moradabad, tell that Tejveer will soon be presented in the Honorable Court.

देहरादून – खबर राजधानी देहरादून से है जहां पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । दरअसल गैंगरेप का मामला 24 अप्रैल का बताया जा रहा है , जहां चारों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था । जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीसरे आरोपी सोनू हसन पुत्र बाबू खान निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम को को बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था । गौर करने वाली बात यह है कि सोनू हसन यूथ कांग्रेस का महासचिव है ।

वहीं आज यानी मंगलवार को पुलिस ने चौथे और आखिरी आरोपी तेजवीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के मूताबिक तेजवीर गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकानों को बदल रहा था लेकिन देहरादून पुलिस ने एक टीम गठित कर तेजवीर को उत्तर प्रदेश मुरादाबाद में दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया बता दे कि तेजवीर को जल्द ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

Exit mobile version