देहरादून – खबर राजधानी देहरादून से है जहां पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । दरअसल गैंगरेप का मामला 24 अप्रैल का बताया जा रहा है , जहां चारों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था । जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीसरे आरोपी सोनू हसन पुत्र बाबू खान निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम को को बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था । गौर करने वाली बात यह है कि सोनू हसन यूथ कांग्रेस का महासचिव है ।
वहीं आज यानी मंगलवार को पुलिस ने चौथे और आखिरी आरोपी तेजवीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के मूताबिक तेजवीर गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकानों को बदल रहा था लेकिन देहरादून पुलिस ने एक टीम गठित कर तेजवीर को उत्तर प्रदेश मुरादाबाद में दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया बता दे कि तेजवीर को जल्द ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा ।