Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ट्रक से गायब 450 पेटी का रहस्य खुला

टिहरी। जनपद टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर हल्द्वानी के लिए निकले ट्रक के द्वाराहाट, अल्मोड़ा में लावारिस अवस्था में मिलने और उसमें ड्राइवर और 450 पेटी शराब मौजूद नहीं होने के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर 8 दिसम्बर को थाना द्वाराहाट में दर्ज मुकदमा का अल्मोड़ा एसओजी और स्थानीय पुलिस को घटना का खुलासा करने में कामयाबी मिली। घटना में शामिल 08 आरोपियों को गैरसैंण, चमोली के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 390 पेटी शराब (कीमत लगभग 20 लाख रूपए) भी बरामद की गई है।
डीजीपी अशोक कुमार ने घटना का खुलासा करने के लिए आयुष अग्रवाल, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को बधाई देते हुए घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि डीजीपी अशोक ने घटना की तहरीर न लेने व रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के लिए प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को निर्देशित भी किया था।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों की पहचान इस प्रकार है-
1. राजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
2. हयात सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
3. जयवीर सिंह, निवासी ग्राम मालसी, गैरसैंण, चमोली।
4. बलवन्त सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
5. गोविन्द सिंह, निवासी ग्राम सुगड़, आदि बद्री, चमोली।
6. हरीश सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
7. कमल सिंह, निवासी निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
8. अनिल पंवार, निवासी ग्राम दिवालीखाल।

फरार अभियुक्त-
1. विजय जोशी, निवासी शेर विजयपुर, चमोली (ट्रक चालक)।

Exit mobile version