Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

‘मेरा वोट मेरा अधिकार‘ कांग्रेस वोटरों को न्याय दिलाने का चलाएगी अभियान..

ज्योती यादव,डोईवाला। परवादून जिला कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं ने “मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान चलाने के संबंध में रणनीति तय की गई। साथ ही, समान नागरिक संहिता में लिव इन रिलेशन के प्रावधान के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने पर भी चर्चा की गई।
डोईवाला स्थित परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा, पिछले चुनावों में भाजपा ने एक राजनीतिक साजिश के तहत बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटवाए थे। जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए, उनको नियमानुसार सूचना तक नहीं दी गई। इन सभी मतदाताओं को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए कांग्रेस “मेरा वोट मेरा अधिकार” अभियान चला रही है। इन मतदाताओं के बारे में जानकारी जुटाकर कांग्रेस निर्वाचन आयोग से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाएं लेकर न्याय दिलाने की इस मुहिम को प्रदेशभर में आगे बढ़ाएगी। कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के हित में इस अभियान में बढ़चढ़कर भागीदारी करनी है।

पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा की कांग्रेस प्रदेशभर के सभी सौ नगर निकायों और केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में तीन महीने तक चलने वाला ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान उन मतदाताओं को न्याय दिलाने के लिए है, जिनका भाजपा ने मताधिकार को छीनने का काम किया है।

डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने एक और महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा, उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) अधिनियम में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में भी सर्वे कराया जा रहा है। यह प्रावधान देवभूमि उत्तराखंड के नैतिक मूल्यों पर कुठाराघात है। इस व्यवस्था ने राज्य में अनैतिकता को बढ़ावा देने का काम किया है।

बैठक में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,सभासद गौरव मल्होत्रा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सावन राठौर,आरिफ अली,देवराज सावन,सुशील सैनी,शार्दूल नेगी,प्रवीण कुमार सैनी,रईस अहमद,कुणाल सृंगारी,नौशाद अहमद,संजीव भट्ट,पंकज वर्मा,एसपी बहुगुणा आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version