Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मसूरी :नशे में धुत युवकों को जनता ने पिटा।

Mussoorie: Drunk youths beaten up by public.

मसूरी : नशे में मगन युवकों में  एक युवक द्वारा मर्डर करने की बात की गई इस बात पर स्थानीय लोग भड़क गए और युवकों की जमकर धुनाई कि,  सुचना के अनुसार बताया जा रहा है कि नशे की हालत में यह सभी युवक किसी होटल से झगड़ा करते हुए माल रोड की ओर आ रहे थे कि होटल के कर्मचारी इनका पीछा करते हुए मुख्य चौक पर पहुंचे गए जहां पर मालरोड बैरियर पर इन युवकों को रोका गया परंतु नशे और अपने रसूक में मस्त इन रईस युवको द्वारा कानून को ठेंगा दिखते हुए मुख्य चौक पर जमकर उत्पात मचाया गया, वही लोगों को भीड को देखते हुए सभी युवको कार से मौका पाकर भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को कम किया, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, उन्होने बताया कि पूरी घटना को लेकर पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

रिपोर्ट संध्या कौशल।

Exit mobile version