Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून में राज्य स्थापना दिवस पर गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का होगा लोकार्पण । 

gandhiparkdoon

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस पर सोमवार को गांधी पार्क अक्षरधाम (दिल्ली) की तर्ज पर संगीत व रोशनी से दूनवासियों का स्वागत करने को तैयार कर दिया गया है। अमृत योजना के बजट से गांधी पार्क में चल रहा म्यूजिकल फाउंटेन व रंग-बिरंगी लाइटों का कार्य पूरा हो गया है। महापौर सुनील उनियाल गामा सोमवार को इसका लोकार्पण करेंगे। नगर निगम ने अक्षरधाम को ध्यान में रखते हुए गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया है। अमृत योजना के तहत डेढ़ करोड़ की लागत से पार्क में फाउंटेन लगाने के साथ योगा पार्क व ग्रीन-पॉथ बनाने का काम शनिवार शाम को पूरा कर लिया गया। अमृत योजना के पहले चरण में डेढ़ करोड़ की लागत से चिल्ड्रेन पार्क पहले ही तैयार हो चुका है। महापौर ने शनिवार शाम निगम अधिकारियों के साथ गांधी पार्क में पूरे हुए निर्माण कार्य का जायजा लिया।

महापौर ने हालिया दिनों में खोले गए चिल्ड्रेन पार्क का भी निरीक्षण किया। कोरोना के चलते बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से चिल्ड्रेन पार्क मार्च से बंद था। महापौर ने बताया कि सोमवार से पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन की ध्वनि के श्रवण के साथ रंग-बिरंगी लहरें उठती हुई दिखाई देंगी। म्यूजिकल फाउंटेन में राज्य के गढ़वाली एवं कुमाऊंनी लोकगीतों के साथ ही देशभक्ति के गीत चलाए जाएंगे। निगम अधिकारियों के मुताबिक शुरुआत में पार्क में कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगाया गया है। कुछ दिन बाद यहां प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा। पीपीपी मोड पर पार्क के रख-रखाव का जिम्मा दिया जाएगा। पार्क के प्रवेश द्वार पर टिकट-घर बनाया जाएगा। महापौर द्वारा प्रवेश द्वार का सामरिक महत्व कायम रखने के निर्देश भी दिए गए।

दीपावली पर रोशन होगा घंटाघर

महापौर गामा ने घंटाघर के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया। पहले चरण में घंटाघर की नींव को दुरुस्त किया जा चुका है और अब सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में है। घंटाघर पर भी गांधी पार्क की तरह म्यूजिकल फाउंटेन व रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं। इसका बजट ओएनजीसी की ओर से दिया गया है। सौंदर्यीकरण के तहत ही यहां छह नई डिजिटल घड़ियां भी लगाई जा चुकी हैं। निगम अधिकारी घंटाघर का लोकार्पण भी राज्य स्थापना दिवस पर चाह रहे थे, लेकिन इसका काम पूरा नहीं हुआ। महापौर ने हर हाल में 13 नवंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version