Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कुम्भ में फर्जी एंटिजन टेस्ट घोटाले पर हो हत्या का मुकदमा दर्ज -आप प्रवक्ता संजय भट्ट

Dehradun - A case of murder should be registered on the fake antigen test scam in Kumbh. We are not saying this, Aam Aadmi Party spokesperson Sanjay Bhatt has said this. Issuing a press statement today, Sanjay Bhatt has said that the case of 302 in the Fake Rapid Antigen Test Scam at Haridwar Kumbh has been termed as contempt of High Court. He said that an attempt was made by the government to mislead the High Court with the fake investigations conducted in Kumbh which is directly contempt of High Court. AAP spokesperson Bhatt said that after this revelation, AAP is standing on the demand of audit of this entire corruption. He said that it was not only a fake antigen test but an attempt was made to directly play with the lives of people, which was revealed on the complaint of a person whose report of the investigation was sent on his mobile, while that person had never gone to Haridwar Kumbh. No. Sanjay Bhatt further said that, Kumbh is an important part of India's culture, due to which people come from far and wide to recognize the culture of India, but it is a matter of great misfortune that, during this Kumbh, more than a dozen saints and saints have got this opportunity. He died during the corona pandemic. He said that, prima facie it appears that an attempt was made to directly play with the lives of the saints and people coming to the Kumbh and the reason for this is fake testing during the Kumbh, so they demand from the government that Taking this matter seriously, murder case should be registered in Kumbh fake probe case and all tests should be audited.

देहरादून – कुम्भ में फर्जी एंटिजन टेस्ट घोटाले पर हो हत्या का मुकदमा दर्ज । ये बात हम नहीं कह रहे है , यह बात आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय भट्ट ने कही है । संजय भट्ट ने एक आज  प्रेस बयान जारी करते हुए ,हरिद्वार कुम्भ में हुए फर्जी रैपिड एंटिजन टेस्ट घोटाले में 302 का मामला बताते हुए इसे हाईकोर्ट की अवमानना बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कुंभ मेें हुई फर्जी जाचों से हाईकोर्ट को भी गुमराह करने की कोशिश की गई जो सीधे सीधे हाईकोर्ट की अवमानना है। आप प्रवक्ता भट्ट ने कहा कि, आप पार्टी इस खुलासे के बाद इस पूरे भ्रष्टाचार की ऑडिट की मांग पर कायम है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ फर्जी एंटीजन टेस्ट ही नहीं बल्कि सीधे तौर पर लोगों की जान से खिलवाड़ करने की एक कोशिश की गई जिसका खुलासा उस व्यक्ति की शिकायत पर हुआ जिसके मोबाईल पर जांच की रिपोर्ट भेजी गई जबकि वो व्यक्ति कभी हरिद्वार कुंभ में गया ही नहीं।

संजय भट्ट ने आगे कहा कि, कुंभ भारत की संस्कृति का अहम हिस्सा है, जिससे भारत की संस्कृति को पहचानने लोग दूर दूर से आते हैं,लेकिन बडे दुर्भाग्य की बात है कि, इस कुंभ के दौरान एक दर्जन से ज्यादा साधु-संतों की इस दौरान कोरोना महामारी से मृत्यु हो गई । उन्होंने कहा कि, इससे प्रथमदृष्टया यही प्रतीत होता है कि ,सीधे तौर पर कुंभ में आने वाले साधु संतों और लोगों की जान से खिलवाड करने की कोशिश की गई और इसका कारण है कुंभ के दौरान फर्जी टेस्टिंग, इसलिए वो सरकार से मांग करते हैं कि, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कुंभ फर्जी जांच मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने चाहिए और सभी टेस्टों का ऑडिट किया जाना चाहिए।

Exit mobile version