रिपोर्ट–ज्योति यादव
Municipality’s Strict Action : डोईवाला। नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट के निर्देशानुसार नगर पालिका द्वारा सोमवार को प्लासिटक पॉलिथीन यूज़, कूड़ा फेंकना और थूकना वाले के विरुद्ध विशेष कार्रवाई की गई।
Municipality’s Strict Action : सभी लोग कपड़े का थैला का प्रयोग करें
अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल द्वारा लोगों को पॉलिथीन को प्रयोग नहीं करने हेतु जागरूक किया गया और लोगों से अपील की गई कि सभी लोग कपड़े का थैला का प्रयोग करें।
Municipality’s Strict Action : 3900 रुपए जुर्माना वसूला गया
जिसमें पालिका द्वारा जगह-जगह गंदगी करने वाले कुल 17 लोगों पर जुर्माना लगाया गया तथा 3900 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, अंकित, शुभम, अमित, तपस, आदि लोग उपस्थित रहे।