ज्योति यादव,डोईवाला। नगर पालिका परिषद द्वारा क्षेत्र के बाजारों में स्वच्छता का निरीक्षण किया गया। जिसमें अधिशासी अधिकारी के आदेश पर नगर पालिका की टीम ने शनिवार को बाजारों में स्वच्छता का निरीक्षण किया। जहां कई दुकानदारों द्वारा कूड़े को सड़क किनारे जमा किया गया था। जिस पर पालिका टीम द्वारा सभी दुकान स्वामियों को कूड़े, कचरे को डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर दो दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए 1100 रुपए वसूले।