ज्योति यादव डोईवाला: नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट के निर्देशन पर शनिवार को पालिका परिषद की टीम द्वारा भानियावाला एवं जौलीग्रांट क्षेत्र में पॉलिथीन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
जिसमें कुल 7 चालान किए गए और ₹4200/– का जुर्माना वसूला गया। साथ ही 2 किलो पॉलिथीन व डिस्पोजल सामग्री भी जप्त की गई।
इसके साथ ही पालिका द्वारा डोईवाला सोंग पुल के पास अवैध रूप से लगाए गए टीन सेट को भी हटाया गया। अभियान में सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत परमीत, अमित कुमार, नीरज शुभम, सिद्धार्थ, सुरेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।