ज्योति यादव,डोईवाला: आज अठूरवाला मे आमजनमानस की मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु जिला प्रशासन के सहयोग से कोटी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा बहुउद्देशीय जनसमस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा शिविर में स्टाल के माध्यम से अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई बाल विकास सुपरवाइजर उषा श्रीआल ने बताया कि शिविर में उनके द्वारा विभाग का स्टॉल लगाया गया। जिसमें उन्होंने अपने विभाग में संचालित जितनी भी योजनाएं हैं। उसके बारे में लोगों को जानकारी दी गयी। अठुवाला सभासद संदीप ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर लगाने का एक ही उद्देश्य रहा की एक ही स्थान पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। और जनता की समस्याओं का निराकरण अपने वार्ड के अंदर किया जा सके जिसमें राजस्व विभाग के लेखपाल, एसबीएम ,जल संस्थान, पी डब्ल्यू विभाग, सिंचाई विभाग, बाल विकास विभाग ,चिकित्सा विभाग आदि विभागों द्वारा दौरा किया गया। इस अवसर पर संदीप नेगी, दिनेश डोभाल, गुलाब सिंह रावत, बेताल नेगी, सरोप सिंह नयाल, सचिन रावत ,अर्चना राणा, बसंती नेगी, श्वेता डोभाल, नीमा सकलानी, अश्वनी कांगड़ा आदि उपस्थित रहे।