Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुजरात के सीएम से मांगी मद्द

Dehradun: The corona epidemic continues to wreak havoc in the state of Uttarakhand. This increased infection of the corona has become the main problem of administration. In view of this growing problem, Chief Minister of Uttarakhand Tirath Singh Rawat has today sought the Chief Minister of Gujarat. Actually Tirath Singh Rawat, while talking on the phone to Gujarat Chief Minister Vijay Rupani, has requested to provide oxygen cylinder to the state. Let me tell you that in response to this request, Chief Minister Vijay Rupani Has assured Uttarakhand of all possible help. Significantly, on the previous day, Umesh Kau, MLA from Raipur, had also ordered 200 oxygen cylinders from Gujarat which he has distributed to the hospital for patients.

देहरादून :उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोना महामारी अपना कहर बरपा रही है । कोरोना का ये बढ़ता संक्रमण प्रशासन की मुख्य परेशानी बन गया है । इस बढ़ती परेशानी के मद्दनजर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री से मद्द मांगी है । दरअसल तीरथ सिंह रावत ने  गुजरात के मुख्यमंत्री  विजय रूपाणी से फ़ोन पर बात करते हुए प्रदेश को ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है । आपको बता दें, कि इस आग्रह के जवाब मे मुख्यमंत्री  विजय रूपाणी ने उत्तराखंड को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है ।

गौरतलब है कि देश सहित उत्तराखंड राज्य में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है । इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की है । बता दें, कि बीते दिन रायपुर से विधायक उमेश काऊ ने भी  गुजरात से 200 ऑक्सीजन के सिलेंडर मंगवाए थे जिनको उन्होंने मरीजों के लिए अस्पताल में बांटे हैं।

 

Exit mobile version