देहरादून :उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोना महामारी अपना कहर बरपा रही है । कोरोना का ये बढ़ता संक्रमण प्रशासन की मुख्य परेशानी बन गया है । इस बढ़ती परेशानी के मद्दनजर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री से मद्द मांगी है । दरअसल तीरथ सिंह रावत ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से फ़ोन पर बात करते हुए प्रदेश को ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है । आपको बता दें, कि इस आग्रह के जवाब मे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उत्तराखंड को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है ।
गौरतलब है कि देश सहित उत्तराखंड राज्य में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है । इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की है । बता दें, कि बीते दिन रायपुर से विधायक उमेश काऊ ने भी गुजरात से 200 ऑक्सीजन के सिलेंडर मंगवाए थे जिनको उन्होंने मरीजों के लिए अस्पताल में बांटे हैं।