मुजफ्फरनगर में टैंक ने कार में मारी टक्कर, तीन की मौत

मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरेड़ा गांव के पास दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में मारुति वैन सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई। बताया गया कि एक टैंकर ने मारुति वैन में टक्कर मारी है। मृतकों में महिला, युवती और एक युवक शामिल हैं। वहीं घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मृतकों की पहचान कराने में जुटी है।
शुक्रवार की सुबह दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गांव सिकरेड़ा के निकट टैंकर व कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आवाज गांव तक पहुंची। वहीं आवाज सुनने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने बताया कि कार सवार बिजनौर निवासी अक्षय पुत्र अशोक अपनी मां मंजू के इलाज के लिए अपने रिश्तेदार शीतल के साथ मुजफ्फरनगर जा रहे थे। इसी दौरान सिकरेड़ा के निकट विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से तीनों कार में बुरी तरह फंस गए। पुलिस व ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। हालांकि तब तक तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है।