Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पेयजल मंत्री बिशन सिंह की अधिकारियों की साथ अहम बैठक , दिए कई निर्देश

Dehradun - Drinking Water Minister Bishan Singh Chufal held a meeting with the officials of the Department of Drinking Water today. In this meeting held in the Legislative Assembly, the Minister of Drinking Water gave many instructions to the officers of the Department. While giving instructions, the Minister of Drinking Water said that employment should also be given priority along with Corona and at the same time various drinking water project works should be expedited and payment of laborers should not be delayed. He clearly stated that all work should be visible on the ground. Along with this, Bishan Singh Chufal said that hypo-bleaching should be done with the cleaning of the tanks. The filter-chamber should be cleaned. He also directed to expedite various schemes of Namami Gange Mission. He said that upgradation of STP and new STP should be completed on time. He said that the work of Solid Waste-Liquid Waste Management should be done, along with that he instructed to connect the open water of the village to the drain. Similarly, he instructed to complete all the repair works on time. According to the information, Secretary Nitish Jha, Additional Secretary Udayraj, Chief Engineer SC Pant, MD SK Pant and other officials were present in the meeting.

देहरादून – आज पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल विभाग के अधिकारियों की साथ एक बैठक की । विधानसभा में हुई इस बैठक में पेयजल मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए । पेयजल मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के साथ रोजगार को भी प्राथमिकता दी जाए और साथ ही विभिन्न पेयजल परियोजना कार्य में तेजी लाई जाए व मजदूरों के भुगतान में विलंब न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कार्य धरातल पर दिखाई देने चाहिए।

इसके साथ ही कहा बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि टैंकों की सफाई के साथ हाईपो-ब्लिचिंग कर दिया जाए। फिल्टर-चैंबर की सफाई करा ली जाए। उन्होंने नमामि गंगे मिशन की विभिन्न योजनाओं में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि एसटीपी का उच्चीकरण एवं नवीन एसटीपी का समय पर कार्य पूर्ण कर लिया जाए। कहा कि साॅलिड वेस्ट-लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य किया जाए, साथ ही उन्होंने गांव के खुले पानी को नाले से जोड़ने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने सभी मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार बैठक में सचिव नीतिश झा, अपर सचिव उदयराज, मुख्य अभियंता एससी पंत, एमडी एसके पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

Exit mobile version