देहरादून – आज पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल विभाग के अधिकारियों की साथ एक बैठक की । विधानसभा में हुई इस बैठक में पेयजल मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए । पेयजल मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के साथ रोजगार को भी प्राथमिकता दी जाए और साथ ही विभिन्न पेयजल परियोजना कार्य में तेजी लाई जाए व मजदूरों के भुगतान में विलंब न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कार्य धरातल पर दिखाई देने चाहिए।
इसके साथ ही कहा बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि टैंकों की सफाई के साथ हाईपो-ब्लिचिंग कर दिया जाए। फिल्टर-चैंबर की सफाई करा ली जाए। उन्होंने नमामि गंगे मिशन की विभिन्न योजनाओं में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि एसटीपी का उच्चीकरण एवं नवीन एसटीपी का समय पर कार्य पूर्ण कर लिया जाए। कहा कि साॅलिड वेस्ट-लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य किया जाए, साथ ही उन्होंने गांव के खुले पानी को नाले से जोड़ने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने सभी मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार बैठक में सचिव नीतिश झा, अपर सचिव उदयराज, मुख्य अभियंता एससी पंत, एमडी एसके पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।