Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की एमडीडीए अधिकारियों से साथ अहम बैठक, दिए ये निर्देश

Dehradun: Cabinet Minister and Mussoorie MLA Ganesh Joshi held a meeting with the officials of Mussoorie Dehradun Development Authority at the Camp Office on New Cantt Road today. During the meeting, he reviewed the ongoing development works by the Infrastructure Fund. The cabinet minister said that in many areas, potholes have increased on the roads due to non-construction of roads for the last one year. Also, where the roads are built, there is no drainage and drainage system. The minister directed the officials to ensure drainage of water wherever they build roads. He said that the officials are postponing the construction work of Shyama Prasad Mukherjee Park located at Dream Project Rajpur as an excuse for Corona. He directed the officials that the construction work of the park should be completed within three months. He also said that it would be inaugurated by the Honorable Chief Minister. He assured that the development works would be completed within the stipulated time frame and the public would get relief. District Panchayat Vice President Deepak Pundir, MDDA Secretary PC Dumka, Atul Gupta, Sunil Gupta, Ajay Kumar Mathur etc. were present in the meeting on this occasion.

देहरादून – कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अवस्थापना निधि द्वारा चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कई क्षेत्रों में पिछले एक वर्ष से सड़क ना बनने की वजह से सड़कों पर गढ्ढे बढ़ गए हैं l साथ ही जहां सड़के बनी भी है, वहां पर नाली तथा पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी वह सड़के बनाएं, पानी की निकासी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्रीम प्रोजेक्ट राजपुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के निर्माण कार्य को अधिकारी कोरोना का बहाना बनाकर टाल रहे हैं l

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन माह के अंदर पार्क के निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि उसका उद्धघाटन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि तय समय सीमा के अंदर विकास कार्य पूरे होंगे और जनता को राहत मिलेगी। इस अवसर पर बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, एमडीडीए सचिव पीसी दुमका, अतुल गुप्ता, सुनील गुप्ता, अजय कुमार माथुर आदि अधिकारी मौजूद रहे l

Exit mobile version