Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड भेजे , 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

MP Anil Baluni sent to Uttarakhand, 50 oxygen concentrator Dehradun - In this difficult time of the Corona epidemic, Rajya Sabha MP and National Media Head of Bharatiya Janata Party Anil Baluni is seen constantly helping the state. Please tell that Rajya Sabha MP Anil Baluni has again sent the consignment of 50 oxygen concentrators to Uttarakhand today. It is worth noting that these oxygen concentrators have been sent by the migrant Uttarakhandis living in Canada. Arrived in India. The said material has been sent to India jointly by the Thapliyal Foundation of Canada and the Care for Cause Association. At the same time, Anil Baluni sent the truck of oxygen concentrator from the capital Delhi to Uttarakhand. Along with this, Baluni of Canada thanked Murari Lal Thapliyal, head of Thapliyal Foundation and Vikas Sharma of Care for Cause, saying that the cooperation of migrant Uttarakhandis abroad at the time of disaster shows immense love for their motherland.

देहरादून – कोरोना महामारी के इस कठिन समय में  राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी लगातार प्रदेश की मदद करते नजर आ रहे है । बता दें , कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने आज फिर आज फिर 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप उत्तराखंड को भेजी है। गौर करने वाली बात यह है कि ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कनाडा में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों की ओर से भेजे गए है । भारत पहुंचे।

कनाडा की थपलियाल फाउंडेशन और केयर फॉर कॉज संस्था द्वारा संयुक्त रूप से उक्त सामग्री भारत भेजी गई है। वहीं अनिल बलूनी ने ऑकसीजन कंसंट्रेटर के ट्रक को राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना किया। इसके साथ ही कनाडा की बलूनी ने थपलियाल फाउंडेशन के प्रमुख मुरारी लाल थपलियाल और केयर फॉर कॉज के विकास शर्मा का आभार करते हुए कहा कि आपदा के समय विदेश के प्रवासी उत्तराखंडियों का सहयोग उनके मातृभूमि के प्रति असीम प्रेम को दर्शाता है।

 

Exit mobile version