Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सांसद अजय भट्ट ने उठाया गंभीर मुद्दा, मांगा मोदी सरकार से विशेष पैकेंज

संवाददाता(नैनीताल): उधमसिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने कल लोकसभा में शून्य काल के दौरान उत्तराखंड प्रदेश से जुड़े हुए महत्वपूर्ण विषय को लोकसभा में रखते हुए प्रदेश के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की. नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने मंगलवार को लोकसभा में उत्तराखंड से पलायन कर गए गांवों के विषय में लोकसभा में कहा कि उत्तराखंड के 16793 गाँवों में से लगभग 1582 गांव पूरी तरह से पलायन कर चुके हैं. उत्तराखंड सीमांत प्रदेश होने के साथ-साथ भौगोलिक और सामरिक दृष्टि से भी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा हुआ है. चीन तथा नेपाल से अक्सर भारत विरोधी गतिविधियां हो रही हैं.

ऐसे में इन गांवों का पूरी तरह से निर्जन हो जाना चिंता का विषय है. अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार को इन गांवों को पुनः बसाने के लिए उत्तराखण्ड प्रदेश को एक विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए. जिससे पलायन कर चुके इन गांव के लोगों को वापस उनके गांव में आने के लिए प्रेरित किया जा सके, उनको बुनियादी सुविधाओं में स्वास्थ्य,शिक्षा तथा रोजगार के साधन उन्हीं के गांवों में उपलब्ध कराए जा सकें.इससे न केवल रिवर्स पलायन होगा बल्कि सीमांत क्षेत्रों में देश विरोधी गतिविधियों को रोकने में भी सहायता होगी.!

Exit mobile version