हल्द्वानी – हल्द्वानी में नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे कोविड- चिकित्सालय के निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने बताया कि जल्दी डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे चिकित्सालय का उद्घाटन शुरू हो जाएगा। जिसमें लगभग 500 बेड होंगे ऑक्सीजन युक्त होंगे। वहीं अजय भट्ट ने बताया कि अस्पताल के उद्घाटन के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात चल रही है वह वर्चुअल इस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे ।साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध है इसमें ऑक्सीजन आईसीयू बेड सहित तमाम लैब की सुविधा एक्स-रे की सुविधा ईसीजी की सुविधा होगी जो जल्द ही शुरू हो जाएगा वही देरी को लेकर कहा कि डीआरडीओ के द्वारा तैयार चिकित्सालय जल्दी हमको मिल जाएगा ।