Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Movement For Restoration Of Old Pension : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन

Movement For Restoration Of Old Pension

Movement For Restoration Of Old Pension

Movement For Restoration Of Old Pension : पिछले कई सालों से कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। हाल ही में राजस्थान में गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन लागू करते हुए कर्मचारियों के आंदोलन में ऊर्जा झोंकने का काम किया है। राष्ट्रीय स्तर पर कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को बड़े स्तर पर कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रैली निकाली।

Movement For Restoration Of Old Pension : इस दौरान शिमला प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका गया

कर्मचारियों का आरोप है कि इस दौरान शिमला प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका गया पानी की बौछारें और लाठियां बरसाई गई जिसमें कई महिलाएं और कर्मचारी को चोट आई। इसके विरोध में शनिवार को राजधानी देहरादून के प्रेस क्लब में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधुओं ने प्रेस वार्ता कर सरकार को चुनौती दी कि आगामी 10 मार्च को नतीजा आने के बाद नई सरकार उनकी मांग पूरी करें अन्यथा ही आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का एक ही सिद्धांत है कि जो कर्मचारियों के मुद्दों को अपने एजेंडे में रखिएगा उसका साथ ही कर्मचारी देंगे।

Exit mobile version