ज्योति यादय,डोईवाला:मातृभूमि सेवा संघठन से जुड़े कार्यकर्ताओ ने जोलीग्रांट एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क पर सफाई अभियान चलाया संघठन से जुड़े कार्यकर्ताओ का कहना है कि कुछ पर्यटक आते जाते पानी की बोतलें,पॉलीथिन ओर अन्य गंदगी फैलाने वाला सामान सड़क के किनारे फेंक देते है जिससे पर्यावरण के साथ साथ जीव जंतुओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है| ओर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पर्यटकों ओर आम जनता से अपील की है कि वे गंदगी को सड़क पर इधर उधर ना डाले ।ओर गर्मी शुरू होने से इस गंदगी से बीमारी और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
Related Articles
सोशल मीडिया पर फेक न्यूजं वायरल करने वालो के खिलाफ उप महानिरीक्षक ‘नीरू गर्ग’ ने दिए सख्त निर्देश, पढें पूरी खबर
June 26, 2021
BJP Congress Farewell : आप ने अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाई बीजेपी कांग्रेस की विदाई की काउंटडाइन घड़ी
January 20, 2022