Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर ‘सूबे गुर्जर’ दिल्ली एयरपोर्ट गिरफ्तार

Most wanted gangster 'Subbe Gurjar' arrested Haryana's Special Task Force (STF) team arrested 7.50 lakh prize most wanted gangster Subbe Gurjar, who has been absconding for four years. Gangster Subha Gurjar dominated many states including Haryana, Delhi, Rajasthan, Uttar Pradesh and Punjab. He was wanted in more than 40 cases. He is an accused in 11 murder and 12 attempted murder cases in Haryana. Most of these are cases of Gurugram and Rewari. He has also been convicted in two cases. After his arrest, he was shot at Pushpajani Hospital in Rewari and presented in the Rewari court for extortion and was taken on a seven-day remand. During remand, the STF team will inquire into all matters. Information will be gathered about whom he has been in contact with for four years and where he has been. Police identified the crook in flight itself STF DIG Satish Balan said that he had been working for two years to nab gangster Subay Gurjar. Investigation revealed that the accused has changed his name and created a new identity under the name of Deepak. Gangster was reported to have come to Delhi two days ago on Saturday. It also told him that he would come by a flight to Goa or Chennai. When I went to the airport and found out, it was told that no flights were coming from here. Flight was coming from Pune and Mumbai. After that information was collected about the members of both flights. A ticket named Deepak was found on a flight coming from Pune to Delhi. After that, two members of the team also booked tickets on the same flight. After take-off of the flight, Sub-Gurjar was identified in the flight itself. As soon as the flight landed in Delhi, the team informed and arrested him from the airport.

दिल्ली :  चार साल से फरार चल रहे 7.50 लाख के इनामी मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर सूबे गुर्जर को हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर सूबे गुर्जर का हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों में दबदबा था। वह 40 से ज्यादा मामलों में वॉन्टेड था। हरियाणा में 11 हत्या और 12 हत्या के प्रयास के मामलों में वह आरोपी है। इनमें से ज्यादातर गुरुग्राम और रेवाड़ी के मामले हैं। दो मामलों में उसे सजा भी मिल चुकी है।गिरफ्तारी के बाद उसे रेवाड़ी के पुष्पाजंलि अस्पताल में गोली चलाकर रंगदारी मांगने के मामले में रेवाड़ी कोर्ट में पेश कर सात दिन की रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान एसटीएफ टीम सभी मामलों में पूछताछ करेगी। वह चार साल से किसके संपर्क में रहा और कहां-कहां पर रहा, इसकी जानकारी जुटाई जाएगी।

फ्लाइट में ही पुलिस ने की थी बदमाश की पहचान

एसटीएफ के डीआईजी सतीश बालान ने बताया कि वह गैंगस्टर सूबे गुर्जर को पकड़ने के लिए दो सालों से काम कर रहे थे। जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपना नाम बदल लिया है और दीपक के नाम से नई पहचान बनाई। गैंगस्टर के बारे में दो दिन पहले शनिवार तड़के दिल्ली आने की सूचना मिली। उसमें यह भी बताया कि वह गोवा या चेन्नई की फ्लाइट से आएगा। जब एयरपोर्ट पर जाकर पता किया तो वहां बताया गया कि यहां से कोई फ्लाइट नहीं आ रही। पुणे और मुंबई से फ्लाइट आ रही थी। उसके बाद दोनों फ्लाइट के सदस्यों की जानकारी जुटाई गई। पुणे से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में दीपक नाम से एक टिकट बुक मिली। उसके बाद टीम के दो सदस्यों ने भी उसी फ्लाइट में टिकट बुक करवाई। फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद फ्लाइट में ही सूबे गुर्जर की पहचान की गई। दिल्ली में फ्लाइट के लैंड करते ही टीम ने सूचना दी और एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

Exit mobile version