Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मानसून सत्र 19 जुलाई से होगा शुरु , 13 अगस्त चलेगा

The monsoon session of Parliament will begin from July 19 and will continue till August 13. This information has been given in the official order. Official orders issued by both Lok Sabha and Rajya Sabha have been issued. In the order issued by the Lok Sabha, it has been said that the sixth session of the 17th Lok Sabha will begin on July 19 (Monday). The session will conclude on August 13 (Friday) and will have a total of 19 sittings. In the official order of the Rajya Sabha, it has been said that the President has called the meeting of the Rajya Sabha on July 19. The session will conclude on August 13 and will have a total of 19 sittings. Officials said that the monsoon session will be conducted following the guidelines related to Kovid and social distance will be taken care of. Both the houses will sit at the same time. According to the latest figures, 444 members of the Lok Sabha and 218 members of the Rajya Sabha have been given at least one dose of the vaccine.

संसद का मानसून सत्र आगामी 19 जुलाई से आरंभ होगा और 13 अगस्त तक चलेगा। आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों की ओर से जारी आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं।लोकसभा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 17वीं लोकसभा का छठा सत्र 19 जुलाई (सोमवार) को आरंभ होगा। सत्र का समापन 13 अगस्त (शुक्रवार) को होगा और इसमें कुल 19 बैठकें होंगी। राज्यसभा के आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने राज्यसभा की बैठक को 19 जुलाई को आहूत किया है। सत्र का समापन 13 अगस्त को होगा और इसमें कुल 19 बैठकें होंगी।

अधिकारियों ने बताया कि मानसून सत्र का आयोजन कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए होगा और सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जाएगा। दोनों सदनों की बैठक एक ही समय पर होगी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा के 444 और राज्यसभा के 218 सदस्यों को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।

 

 

Exit mobile version