Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मानसून सत्र की तैयारियां तेज, विस.अध्यक्ष के पास अब तक आ चुके हैं विधायकों के इतने सवाल

Dehradun - Even though the date for the monsoon session of the Uttarakhand Legislative Assembly to be held before September 6 has not been decided yet, the assembly has started preparations. So far 570 questions have been raised by the MLAs for the session. According to Speaker Premchand Agarwal, the government has to decide when the session will be held. The summer session of the Legislative Assembly ended on March 6. According to the rules, there should not be more than six months between two sessions of the Legislative Assembly. In this context, the next session of the Vidhan Sabha is to be held before September 6. Meanwhile, online and offline questions were also asked from the MLAs for the session on behalf of the assembly.

देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा के छह सितंबर से पहले होने वाले मानसून सत्र की तिथि भले ही अभी तय नहीं हुई हो लेकिन विधानसभा तैयारियों में जुट गई है। अभी तक सत्र के लिए विधायकों की ओर से 570 सवाल लगाए जा चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार सत्र कब होगा इसका निर्णय सरकार को करना है। विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र छह मार्च को खत्म हुआ था। तय नियमों के मुताबिक विधानसभा के दो सत्रों के बीच छह माह से अधिक का समय नहीं होना चाहिए। इस लिहाज से देखें तो विधानसभा का आगामी सत्र छह सितंबर से पहले होना है। इस बीच विधानसभा की ओर से सत्र के लिए विधायकों से ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रश्न भी मांगे गए।

Exit mobile version