देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा के छह सितंबर से पहले होने वाले मानसून सत्र की तिथि भले ही अभी तय नहीं हुई हो लेकिन विधानसभा तैयारियों में जुट गई है। अभी तक सत्र के लिए विधायकों की ओर से 570 सवाल लगाए जा चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार सत्र कब होगा इसका निर्णय सरकार को करना है। विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र छह मार्च को खत्म हुआ था। तय नियमों के मुताबिक विधानसभा के दो सत्रों के बीच छह माह से अधिक का समय नहीं होना चाहिए। इस लिहाज से देखें तो विधानसभा का आगामी सत्र छह सितंबर से पहले होना है। इस बीच विधानसभा की ओर से सत्र के लिए विधायकों से ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रश्न भी मांगे गए।