Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी पर दर्ज हुआ मनी लांड्रिंग का केस, जाने का हैं पूरा मामला

The Enforcement Directorate (ED) has also started tightening the noose on Bahubali mafia Mukhtar Ansari. Under this, a case of money laundering has been registered against him. This action has been taken against him on the basis of three cases registered earlier in Mau and Lucknow districts. The ED is eyeing Mukhtar's illegally acquired assets. In this regard, investigation has been started. Mukhtar, currently lodged in Banda Jail, is an MLA from the BSP. Along with criminal cases, cases related to allegations of misappropriation of land, illegal possession and embezzlement etc. are also registered against him. Under this, in the current year, a case was registered against him in Mau district for fraudulent withdrawal of MLA funds and other charges. Earlier in the last year i.e. in 2020, a case was registered for fraudulently capturing government land by preparing forged documents.

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज दर्ज किया गया है। मऊ व लखनऊ जनपद में पूर्व में दर्ज तीन मुकदमों को आधार बनाते हुए उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। ईडी की नजर मुख्तार की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति पर है। जिसके संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।

वर्तमान में बांदा जेल में बंद मुख्तार बसपा से विधायक है। आपराधिक मुकदमों के साथ ही जमीनों की हेराफेरी, अवैध कब्जे व गबन आदि के आरोप से संबंधित मामले भी उस पर दर्ज हैं। इसी के तहत मौजूदा साल में उसके खिलाफ जनपद मऊ में धोखाधड़ी कर विधायक निधि निकालने व अन्य आरोप में केस दर्ज कराया गया था। इससे पहले बीते साल यानी 2020 में धोखाधड़ी करते हुए जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज किया गया था।

Exit mobile version