बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी पर दर्ज हुआ मनी लांड्रिंग का केस, जाने का हैं पूरा मामला
बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज दर्ज किया गया है। मऊ व लखनऊ जनपद में पूर्व में दर्ज तीन मुकदमों को आधार बनाते हुए उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। ईडी की नजर मुख्तार की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति पर है। जिसके संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।
वर्तमान में बांदा जेल में बंद मुख्तार बसपा से विधायक है। आपराधिक मुकदमों के साथ ही जमीनों की हेराफेरी, अवैध कब्जे व गबन आदि के आरोप से संबंधित मामले भी उस पर दर्ज हैं। इसी के तहत मौजूदा साल में उसके खिलाफ जनपद मऊ में धोखाधड़ी कर विधायक निधि निकालने व अन्य आरोप में केस दर्ज कराया गया था। इससे पहले बीते साल यानी 2020 में धोखाधड़ी करते हुए जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज किया गया था।