ज्योती यादव,डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला की ओर से 1करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया मोक्ष धाम बनकर तैयार हो गया है संभवत अगले 10 दिनों में संचालन के लिए तैयार हो जाएगा।
सोमवार को नगर पालिका में मुक्ति धाम संचालन के लिए कमेटी गठित की गई जिसका अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल को चुना गया।
इसके बाद में कमेटी ने मोक्ष धाम का मौका मुहाना किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया बता दे की नगर पालिका की ओर से सॉन्ग नदी तक मोक्ष धाम का निर्माण किया गया है, जिसमें शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अभी तक पुराने श्मशान घाट पर शव दहन किया जा रहा था जो कि सिपेट भवन के पीछे बेहद ही जीड़ शीड स्थिति में था।
स्थानीय लोगों की मांग काफी लंबे समय से रही थी कि जल्द मोक्ष धाम तैयार हो जाए मोक्ष धाम कमेटी के संरक्षक राजन गोयल ने कहा कि सामूहिक सहयोग से मोक्ष धाम की सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जाएगा। बताया कि जो अभी जरूरत है उनको पूरा करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं।
कमेटी अध्यक्ष ईश्वर चंद्र ने मुक्ति धाम निर्माण के लिए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक बृजभूषण गैरोला और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि डोईवाला को एक सौगात मिली है अब लोगों को शव दहन में दिक्कत नहीं आएगी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि आगामी 10 दिनों में मोक्ष धाम पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और इसको शुरू कराया जाएगा संचालन के लिए कमेटी गठित की गई है जिसकी अगली मीटिंग 24 नवंबर को आहूत की गई है। आगे की रणनीति इसी बैठक में तय की जाएगी।
बैठक में गौरव मल्होत्रा, रामेश्वरम, रामनिवास अग्रवाल, सागर मनवाल,विक्रम सिंह नेगी, मनोज नौटियाल,बॉबी शर्मा , मनीष दीवान,भारत भूषण कौशल, अवतार सिंह, सुंदर लोधी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।