उत्तराखंडकुमाऊं

Modi In Haldwani : देवभूमि को PM मोदी ने दी 23 योजनाओं की सौगात

Modi In Haldwani : हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी में 17,500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य इस राज्य के आधुनिकता की ओर ले जाएगा. यहां की मिट्टी की ताकत इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी. 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपये से अधिक की 17 परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन परियोजनाओं में सिंचाई, सड़क, आवास, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.

Modi In Haldwani : कुली बेगार आंदोलन का जिक्र

कुमाऊं केसरी पंडित बद्रीदत्त पांडे के जिक्र से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा कि, उन्होंने 1921 में कुली बेगार आंदोलन से विश्व भर में भारत की पहचान बनाई. पीएम ने कहा कि उन्हें आज कुमाऊं आने का सौभाग्य मिला तो कई पुरानी यादें ताजा हो गईं. उनको यहां पहुंचने पर बड़ी आत्मीयता से उत्तराखंडी टोपी पहनाई गई, उसे पहनकर उन्हें गर्व का अनुभव हो रहा है.

Modi In Haldwani : विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

हल्द्वानी की जनसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड और देश के लोग बर्बादी लाने वाले लोगों का कच्चा चिट्ठा खोल चुके हैं और उनका सच जान चुके हैं. आज हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ तेज गति से देश को नई ऊंचाई पर ले जाने में जुटी है. आज उधमसिंह नगर जिले में एम्स ऋषिकेश के सैटेलाइट केंद्र और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है.

Modi In Haldwani : हरीश रावत पर तंज

इस दौरान ऐसे लोग भी देखे हैं जो कहते थे चाहे उत्तराखंड को लूट लो पर मेरी सरकार बचा लो. ये लोग उत्तराखंड से प्यार करना सोच भी नहीं सकते. जिसे कुमाऊं से प्यार हो वो कुमाऊं छोड़कर जा भी नहीं सकता. वैसे आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है. वो दुकान है- अफवाह फैलाने की. अफवाह बनाओ, फिर उसे प्रवाहित करो और उसी अफवाह को सच मानकर दिनरात चिल्लाते रहो.

Modi In Haldwani : कुमाऊं एम्स की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुमाऊं एम्स और जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी. इन दोनों अस्पतालों को लगभग 500 करोड़ रुपए और 450 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज और काशीपुर शहरों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए करीब 2400 घरों के निर्माण की आधारशिला रखी. इन घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 170 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया जाएगा.

Modi In Haldwani : हल्द्वानी का होगा विकास

हल्द्वानी शहर के ओवरऑल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हम लगभग 2,000 करोड़ रुपये की योजना लेकर आ रहे हैं. अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट सभी जगह पर अभूतपूर्व सुधार होगा.जब हम किसी ऐतिहासिक स्थल पर जाते हैं तो वहां हमें ये बताया जाता है कि इस स्थान को इतने साल पहले बनाया गया था, ये इमारत इतनी पुरानी है.

Modi In Haldwani : रेल लाइन का सपना पूरा

PM मोदी ने कहा कि पहाड़ पर रेल लाइन बिछने से विकास में तेजी आएगी. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग का काम तेजी से जारी है. इसी तरह से कुमाऊं में बागेश्वर-टनकपुर का काम शुरू होगा. बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन का सर्वे शुरू हो गया है.

Modi In Haldwani : ऑल वेदर रोड

मोदी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में चीन सीमा तक ऑल वेदर रोड का काम लगभग पूरा होने वाला है. सड़क बनने से देश सुरक्षित होगा, सेना और आम लोगों के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. राज्य के व्यापारी को सामान लाने ले जाने में सहूलियत होगी.

Modi In Haldwani : किसानों और युवाओं का मुद्दा उठाया

पीएम ने कहा कि प्रदेश के किसान पिछले चार दशक से छले जा रहे हैं. उन्हें सिंचाई के लिए पानी व बिजली नहीं मिल रही थी लेकिन पिछले सात सालों से डबल इंजन की सरकार ने किसानों की उन्नति के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इससे साथ ही पलायन यहां की बड़ी समस्या है. प्रदेश का इंफ्रास्ट्रकचर मजबूत होने से युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा. लोन लेने के लिए सरकार बैंक के दरवाजे खोल दिए हैं,

Modi In Haldwani : गंगोत्री से गंगा सागर तक मिशन

पीएम ने अपने संबोधन में मां गंगा का जिक्र करते हुए कहा कि, गंगोत्री से गंगासागर तक हम एक मिशन में जुटे हैं. शौचालयों के निर्माण से, बेहतर सीवरेज सिस्टम से और पानी के ट्रीटमेंट की आधुनिक सुविधाओं से गंगा जी में गिरने वाले गंदे नालों की संख्या तेज़ी से कम हो रही है.

Modi In Haldwani : सत्ता भाव से नहीं सेवा भाव

आज दिल्ली और देहरादून में सत्ताभाव से नहीं, सेवाभाव से चलने वाली सरकारें हैं. पहले की सरकारों ने सीमावर्ती राज्य होने के बावजूद कैसे इस क्षेत्र की अनदेखी की, ये राष्ट्ररक्षा के लिए संतानों को समर्पित करने वाली कुमाऊं की वीर माताएं भूली नहीं हैं.

Modi In Haldwani : पहले सैनिकों को मिला केवल इंतजार

पहली की सरकारों में कनेक्टिविटी के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के हर पहलू को अनदेखा किया गया. मोदी ने कहा कि उत्तराखंड देश की सेना को सपूत देने वाला राज्य है. इसने कुमाऊं रेजीमेंट जैसे वीर गौरवशाली रेजीमेंट दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0