संवाद सूत्र, डोईवाला : जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर दो आतंकवादियों ने रनवे पर खड़े विमान को हाईजैक कर दिया। यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए हाई पावर कमेटी की मीटिग में जहाज को हाईजैक करने वाले आतंकवादियों से मुक्त कराने रणनीति बनाई गई। उसके बाद सशस्त्र सुरक्षा बलों ने हवाई जहाज को घेर कर आतंकवादियों को धर दबोचा। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों व यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। यह एक एंटी हाईजैकिग मॉक ड्रिल का हिस्सा था।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एंटी हाईजैकिग मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के तहत सूचना मिली कि विमान को दो आंतकवादियों ने हाईजैक कर दिया है। इस स्थिति से निपटने के लिए गृह सचिव उत्तराखंड नितेश झा के नेतृत्व में एक हाई पावर कमेटी गठित की। कमेटी की बैठक बुलाकर आंतकवादियों से विमान को मुक्त कराने और सवारियों को सुरक्षित निकालने के लिए रणनीति बनाई गई। उसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने रणनीति के तहत कार्रवाई कर विमान को मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) इंटेलिजेंस एपी अंशुमन, उप महानिरीक्षक (डीआइजी)व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी, अपर जिलाधिकारी अरविद पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवेंद्र डोभाल, सीओ अनुज कुमार, इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी, उप कमांडेंट केंद्रीय सुरक्षा बल वीवीएस गौतम, लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप पाल, विग कमांडर पुनीत चावला आदि उपस्थित थे। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि इस तरह की मॉक ड्रिल का उद्देश्य सभी विभाग का समन्वय बनाकर इस स्थिति से सफलता पूर्वक निपटना है। उन्होंने बताया कि गृह सचिव नितेश झा ने अभ्यास पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह का अभ्यास होने चाहिए।