Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

MLAs Administered Oath : 188 के तहत नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई

MLAs Administered Oath

MLAs Administered Oath

MLAs Administered Oath : उत्तराखंड राज्य की पंचम विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज विधानसभा भवन देहरादून में आहूत हुआ| इस दौरान प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 188 के तहत नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई|

MLAs Administered Oath : 69 विधायकों द्वारा शपथ ली गई|शपथ ग्रहण

विधानसभा के सदन में 69 विधायकों द्वारा शपथ ली गई|शपथ ग्रहण समारोह सभा मंडप में 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ स्वास्थ्य खराब होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सदन में मौजूद नहीं हो पाए| सूचना प्राप्त होने पर प्रोटेम स्पीकर ने तिलकराज बेहड़ से दूरभाष पर वार्ता कर स्वास्थ्य का हालचाल जाना क्या एवं कुशल क्षेम पूछी|

MLAs Administered Oath : विधायक भोपाल राम टम्टा ने संस्कृत में शपथ ली

उत्तराखंड की पंचम विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान छह विधायकों द्वारा संस्कृत भाषा में शपथ ली गई| जिनमें ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, चौबटियाखाल से विधायक सतपाल महाराज, कोटद्वार विधायक रितु खंडूरी भूषण, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल एवं थराली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भोपाल राम टम्टा ने संस्कृत में शपथ ली|

MLAs Administered Oath : विधायकों द्वारा सदन में सद्भावना के साथ शपथ ली गई

इस दौरान प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सभी निर्वाचित विधायकों द्वारा सदन में सद्भावना के साथ शपथ ली गई है| प्रोटेम स्पीकर ने सभी विधायकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज एवं प्रदेश हित में कार्य करने की बात कही|

Exit mobile version