Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विधायक महेश ब्लैकमेलिंग मामले में पीड़िता पर चार्जशीट दाखिल

देहरादून। उत्तराखंड के बहु चर्चित मामले में भाजपा के द्वाराहाट विधानसभा सीट से विधायक महेश नेगी के खिलाफ रेप का मुकदमा कोर्ट के आदेश से दर्ज कराने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने पूर्व में दर्ज ब्लेकमेलिंग के मुकदमे में कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल कर दी है।
बता दें कि विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने 13 अगस्त को पीड़ित महिला, पति समेत 4 के खिलाफ ब्लैक मेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था।इसके बाद पीड़िता भी खुलकर सामने आ गयी थी। जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट से सीधे विधायक महेश नेगी के खिलाफ रेप व अन्य गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया था, जबकि विधायक की पत्नी रीता के खिलाफ भी धमकाने व अन्य गंभीर धाराओ में नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

Exit mobile version