ज्योति यादव डोईवाला: आज भानीयावाला दुर्गा चौक में वर्तमान विधायक बृजभूषण गैरोला द्वारा आर्यव्रत गुरुकुल कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। विधायक ने कोचिंग सेंटर के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि अब हमारे क्षेत्र के होनहार बच्चों के साथ गरीब बच्चों को भी अच्छी और गुणवत्ता युक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बाहर के शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर विनय यादव खैरवाल ने कहा कि इस कोचिंग सेंटर के माध्यम से बच्चों को रटवाने की बजाय प्रैक्टिकल के साथ कांसेप्ट क्लियर किया जाएगा। यहां साइंस मैथ्स व सोशल साइंस की अलग अलग लैब्स मौजूद हैं तथा अनुभवी व अपनी फील्ड की एक्सपर्ट फैकल्टी है। फिलहाल यहां पांचवी से दसवीं क्लास के बच्चों को कोचिंग दी जाएगी। आर्यावर्त गुरुकुल की इस क्षेत्र में सबसे कम फीस है तथा देश की आर्मी/सैनिकों के बच्चो को फीस में विशेष छूट दी जाती है। यहां उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई व ICSE/UK सभी बोर्ड्स के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। बच्चों को लाने व ले जाने की विशेष सुविधा है। हर शनिवार को विद्यार्थी अपने पैरंट्स के साथ आकर फ्री में काउंसलिंग ले सकता है। हर रविवार को किसी भी कोचिंग या सेल्फ स्टडी करने वाला स्टूडेंट अपने डाउट फ्री में क्लियर कर सकता है। विद्यार्थी का क्लास में आने जाने मैसेज पैरंट्स के पास टाइम के साथ पहुंचाया जाता है।
वहां उपस्थित लोगों का कहना है की इस क्षेत्र में ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाने वाला ये पहला कोचिंग सेंटर है। इस मौके पर राकेश सिंह कंडियाल, विक्रम सिंह नेगी ब्रह्मपाल सिंह सरपंच वीरेंद्र अलाहवत रोहित विरेन्द्र रावल आदि लोग उपस्थित थे फैकल्टी इंचार्ज, विनय यादव साइंस,सुरेश तुरन हिस्ट्री,विपिन यादव मैथ्स,साथ ही वीरेंद्र अहलावत विकास , वीरेंद्र रावल गौरव, रोहित कुमार गौरव, बहरामपाल सरपंच, गुरजीत सिंह लाडी, परदीप जेटली आदि कई लोग मौजूद रहे।