
ज्योति यादव, डोईवाला। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने वार्ड नंबर 7 मे 22 लाख की लागत से बनी 6 नवनिर्मित आरसीसी (700 मीटर) सड़कों का लोकार्पण किया। विधायक गैरोला ने नवनिर्मित सड़को का लोकार्पण करते हुए कहा कि विकास कार्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जनहित के कार्यों के सदैव तत्पर के साथ विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका,साथ सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है प्रत्येक वर्ग को विकसित करना ही भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है उनका प्रयास है कि सड़क,पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ विधानसभा में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को मिलता रहे, इस दौरान उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर वार्ड नंबर 03 और वार्ड नंबर 6 निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया, वार्ड के निवासियों ने विधायक गैरोला को पानी और सड़क की समस्या से अवगत कराया।
विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात कर तुरंत समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया,उन्होंने वार्ड के लोगों को उनकी समस्या से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर निवर्तमान सभासद राजेश भट्ट,गायत्री ढोंढियाल, ममता पैन्यूली, दिनेश डोभाल, संदीप नेगी, आदेश पवार,ईश्वर रौथाण, गणेश रावत, सूर्यकांत ममगाई, महेंद्र राणा, विजय जोशी, कमल राणा,अजय भंडारी, पुष्कर सिंह नेगी, राजपाल सिंह नेगी, भागीरथ ढोंढियाल प्रमोद गरकोटी,देव सिंह, विक्रम सिंह नेगी, मनमोहन नौटियाल आदि मौजूद रहे।