ज्योती यादव,डोईवाला। समग्र शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय संगतियावाला भानियावाला मे डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने 18 लाख की लागत से नए स्कूल भवन का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करवाया।
विधायक गैरोला ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हर व्यक्ति को जोड़ने का तथा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश की धामी सरकार पूरी तत्परता के साथ अपने प्रयासों में जुटी हुई है। जिससे हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ा जाए तथा हर क्षेत्र को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर समाज को एक नए आयाम प्रदान की जाए, जिसको लेकर शासन तथा प्रशासन स्तर पर विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
विक्रम नेगी ने कहा कि शहरो के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों मे शिक्षा की एक नई अलख़ पैदा की जा सके और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ा जा सके।
निवर्तमान सभासद हिमांशु राणा ने बताया कि पुराना स्कूल भवन 1984 में बना था जो बिल्कुल जर्जर हालत में हो गया था पुराने स्कूल भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जा रहा है जिससे बच्चों में शिक्षा का समग्र विकास हो सके।
कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाध्यापिका अनुपमा ढोंडियाल,पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी,निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथाण,परशुराम उनियाल, संदीपनेगी, मकान सिंह बिष्ट, ठाकुर सिंह रौथाण, वीरेंद्र फरासी, विजय फरासी, मदन सिंह बिष्ट आदि के अलावा स्कूल के शिक्षक, शिक्षकाऐ और ग्रामीणगण मौजूद रहे।