Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

 मिशन विजय शंखनाद का हुआ आगाज,आप प्रभारी ने पछवादून से किया शंखनाद

Dehradun - The mission of AAP party, Vijay Shankhnaad has started. Under this campaign, which started from July 1, state in-charge Dinesh Mohaniya will go to the booth level in 16 assemblies and meet the workers and discuss the strategy for the upcoming elections with enthusiasm. In this episode, today AAP state in-charge Dinesh Mohaniya started Vijay Shankhnaad from Vikasnagar. Initiating the Mission Vijay Shankhnaad, the AAP in-charge said that the people of the state are now fed up with the Congress and BJP and the people are constantly being affected by the policies of the AAP party. The aim of the AAP is to strengthen its workers by going to the booth level, so that through them your policies can reach every household. The in-charge said that the strength of any party is judged at the booth level only. He said that by going to the booth level, he himself is increasing the enthusiasm of the workers associated with the booth and solving their problems. He further said that, today's era is of digital system, so the social team of AAP is giving full training to the booth level workers on the use of social media under this mission, so that they can use the digital system in the interest of the party. To use more and more. He further said that now the day is not far when every assembly will have a broom and people will clean the Congress and BJP. After this he reached Sahaspur and met the booth workers and took this campaign forward. He said that on July 2, his programs are being held in Cantt and Mussoorie Vidhan Sabha where he will meet the workers to energize them for the upcoming elections and strengthen the party. In the first phase, you will blow the trumpet of victory conch shell in the in-charge 16 assemblies.

देहरादून – आप पार्टी के मिशन ,विजय शंखनाद की शुरुआत हो चुकी है। 1 जुलाई से शुरु हुए इस अभियान के तहत 8 जुलाई तक प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया 16 विधानसभाओं में बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से मिलकर उनमें जोश भरने के साथ आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसी कडी में आज आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने विकासनगर से विजय शंखनाद का आगाज किया।

आप प्रभारी ने मिशन विजय शंखनाद की शुरुआत करते हुए कहा कि, प्रदेश की जनता अब कांग्रेस और बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है और आप पार्टी की नीतियों से लगातार जनता प्रभावित हो रही है। आप पार्टी का लक्ष्य बूथ लेवल पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करना है ,ताकि उनके जरिए आप की नीतियां हर घर पहुंच सके। प्रभारी ने कहा कि, किसी भी पार्टी की मजबूती बूथ लेवल पर ही आंकी जाती है। उन्होंने कहा कि, बूथ लेवल पर जाकर वो खुद बूथ से जुडे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाने के साथ उनकी समस्याओं का भी समाधान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आज का जमाना डिजिटल प्रणाली का है, इसलिए आप पार्टी की सोशल टीम इस मिशन के तहत बूथ लेवल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के इस्तेमाल की भी पूरी ट्रेनिंग दे रहे हैं ,ताकि वो डिजिटल प्रणाली का पार्टी हित में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें।

उन्होंने आगे कहा कि ,अब वो दिन दूर नहीं जब हर विधानसभा में झाडू चलेगा और कांग्रेस बीजेपी को लोग साफ कर देंगे। इसके बाद उन्होंने सहसपुर पहुंचकर बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए इस अभियान को आगे बढाया। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को उनके कार्यक्रम कैंट और मसूरी विधानसभा में लगे हैं जहां वो कार्यकर्ताओं से मिलकर उनमे आगामी चुनावों और पार्टी को सशक्त बनाने के लिए जोश भरेंगे। पहले चरण में आप प्रभारी 16 विधानसभाओं में विजय शंखनाद का बिगुल बजाएंगे।

 

Exit mobile version