देहरादून – आप पार्टी के मिशन ,विजय शंखनाद की शुरुआत हो चुकी है। 1 जुलाई से शुरु हुए इस अभियान के तहत 8 जुलाई तक प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया 16 विधानसभाओं में बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से मिलकर उनमें जोश भरने के साथ आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसी कडी में आज आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने विकासनगर से विजय शंखनाद का आगाज किया।
आप प्रभारी ने मिशन विजय शंखनाद की शुरुआत करते हुए कहा कि, प्रदेश की जनता अब कांग्रेस और बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है और आप पार्टी की नीतियों से लगातार जनता प्रभावित हो रही है। आप पार्टी का लक्ष्य बूथ लेवल पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करना है ,ताकि उनके जरिए आप की नीतियां हर घर पहुंच सके। प्रभारी ने कहा कि, किसी भी पार्टी की मजबूती बूथ लेवल पर ही आंकी जाती है। उन्होंने कहा कि, बूथ लेवल पर जाकर वो खुद बूथ से जुडे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाने के साथ उनकी समस्याओं का भी समाधान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आज का जमाना डिजिटल प्रणाली का है, इसलिए आप पार्टी की सोशल टीम इस मिशन के तहत बूथ लेवल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के इस्तेमाल की भी पूरी ट्रेनिंग दे रहे हैं ,ताकि वो डिजिटल प्रणाली का पार्टी हित में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें।
उन्होंने आगे कहा कि ,अब वो दिन दूर नहीं जब हर विधानसभा में झाडू चलेगा और कांग्रेस बीजेपी को लोग साफ कर देंगे। इसके बाद उन्होंने सहसपुर पहुंचकर बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए इस अभियान को आगे बढाया। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को उनके कार्यक्रम कैंट और मसूरी विधानसभा में लगे हैं जहां वो कार्यकर्ताओं से मिलकर उनमे आगामी चुनावों और पार्टी को सशक्त बनाने के लिए जोश भरेंगे। पहले चरण में आप प्रभारी 16 विधानसभाओं में विजय शंखनाद का बिगुल बजाएंगे।