Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भोगपुर बागी पंचायत क्षेत्र में गुमशुदा जोगेंद्र की बॉडी एसडीआरएफ द्वारा बरामद की गई…!

ज्योति यादव–डोईवाला। भोगपुर भागी पंचायत से मामला सामने आया है। जहां 55 वर्षीय नौरतूवाला, भोगपुर निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी जोगेंद्र सिंह की बहने से मौत। जोगेंद्र सिंह के पुत्र विमल कुमार ने पुलिस को सूचना दी और कहा की शायद उनके पिताजी रात्रि में तेज बारिश होने के कारण नहर में पानी और बहाव बढ़ने से उसने बह गए।

सूचना मिलते ही रानीपोखरी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पीडब्ल्यूडी कर्मचारी जोगेंद्र की तलाश में जुट गई। टीम द्वारा भोगपुर सिंचाई नहर में गुमशुदा की तलाश की गई और शव को दोनाली नदी से बरामद किया।

मौके पर पहुंची यूके वार्ता टीम की पत्रकार ज्योति यादव द्वारा सुबह लाइव कवरेज के माध्यम से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन करते हुए दिखाया गया था, अब शाम होते-होते पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन करते हुए सूचना मिली की गुमशुदा जोगेंद्र की बॉडी बरामद कर ली गई है।

ग्रामीणों द्वारा सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण ही आज ऐसे हादसा होने की संभावना बन गई है।

विभाग द्वारा नहर में जाल न जलाने से उसमें कई जानवर पहले भी बहे हैं परंतु विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता और ना ही विभाग की और से कोई अधिकारी ग्रामीणों का संज्ञान लेता है।

Exit mobile version