उत्तराखंडदेहरादून

Miss Beautiful Smile Event : प्रतिभागियों ने महफ़िल में स्माईल से जीता सबका दिल

Miss Beautiful Smile Event : देहरादून में सिनमिट कमयुनिकेशंस की ओर शनिवार को मोहब्बेवाला स्थित लक्सरी कार्स में मिस ब्यूटीफुल स्माईल और मिस परफेक्ट टैन सब-कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने महफ़िल में अपनी स्माईल से सबका दिल जीत लिया।

Miss Beautiful Smile Event : प्रतिभागियों की स्माईल से जुड़े सवाल किए

इस मौके पर जजेस ने प्रतिभागियों की स्माईल से जुड़े सवाल किए।इस दौरान प्रतिभागियों ने भी जजेस के सवालों का बखूबी जवाब दिया। इस मौके पर बतौर जज कोरियोग्राफर आकांशा गुप्ता, मिस टैन -2019 सना बिष्ट, डायरेक्टर लक्सरी कार्स सौरभ जैन, सिंगर ऐश नाथ,मिस उत्तराखंड थर्ड रनरअप हिमानी कौशिक उपस्थित रहे। वहीं आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया सभी प्रतिभागियों को फिट रहने के साथ सुंदरता के सभी टिप्स दिए जा रहे हैं। इस मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कर सोनी और ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, राज कौशिक, कोमल शर्मा और करिश्मा नेगी ने विशेष सहयोग किया।इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा फ़ोटो- स्टूडियो,फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0