उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

‘मिशन हौसला’ के तहत लगातार पहुच रही प्रदेश में रह रहे लोगो तक मदद

देहरादून – कोरोना काल जैसी कठिन समय में देश सहित प्रदेश के लोग बी परेशान है । वहीं लोगो की परेशानी कम करने के लिए प्रदेश पुलिस लगातार लोगो तक मदद पहुचा रही है । मिशन हौसला के तहत एक तरफ जहां लोगो की राशन उपलब्ध कराया जा रहा है । तो वहीं मृत लोगो को का दाह संस्कार भी कराया जा रहा है । वहीं आज यानी मंगलवार को भी मिशन हौसला के तहत प्रदेश पुलिस की ओर से जरुरतमंदो को मदद पहुचाई गई , जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है ।

राशन सहायता

1-श्रीमती बिन्दु देवी पत्नी श्री दिगम्बर चौहान निवासी बालावाला रायपुर देहरादून को थाना रायपुर पुलिस द्वारा राशन उपलब्ध कराकर सहायता की गयी ।

2- श्रीमती मैना देवी पत्नी शिव कुमार निवासी बालावाला रायपुर  देहरादून को थाना रायपुर पुलिस द्वारा राशन उपलब्ध कराकर सहायता की गयी ।

कोरोना मृतक व्यक्ति का दाह संस्कार

1-श्री राहुल पुत्र श्री राजेन्द्र रावत निवासी के परिजन की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गयी थी । थाना रायपुर पुलिस द्वारा कोविड शमशान घाट रायपुर में कोरोना मृतक के दाह संस्कार कराने में मदद की गयी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0