Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मसूरी पुलिस चौकी में युवकों की बदसलूकी, वीडियो हो रहा वायरल

Dehradun – On one hand, where the state makes big claims about law and order, on the other hand some such pictures come out from the state. Yes, things are not looking good in Mussoorie, the queen of mountains. Ever since the unlock process has started in Uttarakhand, the police seems to be weak in making the corona curfew system successful. There is also news of a dispute between the state police and the common people regarding compliance of the rules of Corona curfew. Police challan dispute with BJP MLA Pradeep Batra had become very viral on social media, while now in Mussoorie, questions have been raised on law and order in the incident of product inside the outpost, according to the information, from road to police in Mussoorie. In the outpost, the ruthless youths created a ruckus in front of the police, without wearing masks, and also assaulted in front of the police. But then the commotion started from the road and reached the post. At the same time, no information has been received about the action taken by the police in this case. This incident is raising many big questions on the police administration that how the youth could carry out the incident of assault in the presence of the police.

देहरादून – एक तरफ जहां प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे करती है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश से कुछ ऐसी तस्वीरे सामने आती है कानून व्यवस्था के इन दावो पर सवाल खड़े करती है ।  खबर  पहाड़ों की रानी मसूरी से है जहां हालात कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे हैं ।  जब से उत्तराखंड में अनलॉक प्रक्रिया शुरू हुई है तब से लगातार पुलिस कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्था को सफल बनाने में प्रयास कर रही है । प्रदेश पुलिस और आम लोगों के बीच कोरोना कर्फ्यू के नियमों का अनुपालन कराने को लेकर नोकझोंक की खबर भी सामने आ रही है ।भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के साथ पुलिस का चालान का विवाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था वहीं अब मसूरी में सड़क से लेकर चौकी के भीतर हुई उत्पाद की घटना में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं जानकारी के अनुसार मसूरी में सडृक से लेकर पुलिस चौकी में उत्पाती युवकों ने पुलिस के समक्ष ही जमकर उत्पात मचाते हुये बिना मास्क पहने मनमानी की और साथ ही  पुलिस के सामने ही मारपीट भी करने की , जानकारी के मुताबिक एक मैैकेनिक से बाहर से आये युवकों का कुछ विवाद हुआ था इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पंहुची फिर सडक से शुरु हुआ हंगामा चौकी तक पहुच गया । वहीं इस मामले में पुलिस की ओर से क्या कार्यवाही की गई है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है ।ये घटना पुलिस प्रशासन पर कई बड़े सवाल खड़े कर रही है कि आखिर कैसे पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की घटना को युवक अंजाम दे पाए ।

Exit mobile version