संवाददाता : वो कहते है भगवान किसी भी रूप में हमारे सामने आ सकते है भले ही वो इंसान के रूप में ही क्यो न आए हो। पर जिसकी किस्मत में सिक्का अच्छाई का होता है, उसके साथ कोई भी गलत काम नहीं हो सकता और ऊपर वाला भी सदैव उसकी मद्द करने को तत्पर रहता हैै। आपने अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले एक वीडियों वायरल हो रहा था। जिसमें एक 80 साल के बुजुर्ग व साथ में उनकी पत्नी मिलकर खाना बना रहे थें। पर उनकी सुबह से कोई बिक्री नहीं हो रही थी। परंतु एक सज्जन ने आकर उनकी जिंदगी बदल दी।
कोटि-कोटि नमन है तुम्हे
जो तुमने उस बूढ़े व्यक्ति का उद्धार किया
जो बन पाया लोगो से लोगो ने बेड़ा पार किया
मत घबराना मुश्किल से दोस्त तू
क्या किसी ने पल को देखा हैं
लौट आएंगे
तेरे भुले बिसरे दिन
आपने खुद देखा होगा की उस सज्जन ने वीडियों वायरल कर दी और जो परिणाम हुआ वो हम सबके सामने है। पर यहां वीडियों में आपने देखा बुजुर्ग व्यक्ति किस तरह सुबह से खाना लाॅकडाउन के चलते नहीं बिक रहा था। जैसे ही वीडियों वासरल हुई सारे लोग मद्द के लिए आगे आ गए। सच में आखिर वो कहावत सच साबित हुई कि दिल्ली दिलवालो की होती है। न जाने कितने लोग जब मद्द को आगे आए तो लोगों से जो बन पड़ा वो लोगों ने किया अथवा मद्द के दौरान पैसों की भी मद्द की