Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना में जान गंवा चुके 7 हजार लोगो को माइनॉरिटी बोर्ड ऑफ उत्तराखंड ने दी श्रद्धांजलि

Doiwala - A private hotel tribute meeting was organized by the Minority Board of Uttarakhand in Doiwala this evening, in the meeting, people kept a silence of 2 minutes for about 7000 people of the state who died during the Corona period by lighting a lamp. Prayed for peace to God for soul and family, SP state president Dr SN Sanchan was present as the chief guest, speakers criticized the government's negative attitude during the disaster and the service of nurses, doctors who really Served the patients, thanked the people of the media, those people of the society, at the time of tribute, President of the institution Tajendra Singh, Fukar Ahmed, Congress leader Mohit Uniyal, City President Arti Verma, Dr KS Balyan, Anurag Kukreti, District President Alok ji, Harvind Singh, Arvind Singh etc are all present.

डोईवालाज्योति यादव

 डोईवाला – डोईवाला मे आज शाम को माइनॉरिटी बोर्ड ऑफ उत्तराखंड द्वारा डोईवाला के एक निजी होटल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, सभा में लोगों ने दीप जलाकर कोरोना काल मे स्वर्गवासी हुए प्रदेश के लगभग साडे 7000 लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखा और मृतक आत्मा और परिजनों के लिए ईश्वर से शांति के लिए प्रार्थना की, सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस एन संचान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, वक्ताओं ने  आपदा काल में सरकार के नकारात्मक रवैया की आलोचना की और नर्सों की सेवा, डॉक्टर जिन्होंने सच मे मरीजों की सेवा की, मीडिया के लोगों,  समाज के उन लोगों का हृदय से धन्यवाद दिया, श्रद्धांजलि के समय संस्था के अध्यक्ष ताजेंद्रसिंह, फुकार अहमद , कांग्रेस नेता मोहित उनियाल, नगर अध्यक्ष आरती वर्मा, डॉक्टर के एस बालियान, अनुराग कुकरेती, जिला अध्यक्ष आलोक जी, हरविंद सिंह, अरविंद सिंह आदि सभी मौजूद है।

Exit mobile version