Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने दिया मानवता का परिचय, देखें पूरी खबर….!

ज्योति यादव, डोईवाला। आज ऋषिकेश से देहरादून जाते वक्त लच्छीवाला फ्लाईओवर के समीप हुए सड़क हादसे को देख मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने मानवीयता का परिचय देते हुए अपना काफिला रोका। इस दौरान घायलों की मदद के लिए मंत्री डॉ अग्रवाल ने कोतवाली डोईवाला के प्रभारी निरीक्षक को फोन किया और तत्काल मदद के लिए निर्देश दिए।

गुरुवार को करीब 3 बजे ऋषिकेश से मंत्री डॉ अग्रवाल का काफिला देहरादून के लिए रवाना हुआ। करीब 3 बजकर 30 मिनट पर मंत्री का काफिला लच्छीवाला फ्लाई ओवर के समीप पहुंचा। यहाँ एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

यह देख मंत्री डॉ अग्रवाल ने मानवीयता दिखाते हुए काफिला रुकवाया। उन्होंने घायलों से उनका हाल जाना और तत्काल एसएचओ डोईवाला को फ़ोन पर मदद के लिए निर्देशित किया।

Exit mobile version